वाहन स्वामी/चालक सत्यापन फार्म हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

  1. आवेदक द्वारा आवेदन पत्र अत्यन्त सावधानीपूर्वक भरा जाय।
  2. आवेदन पत्र की आन लाइन प्राप्ति रसीद सुरक्षित रखें।
  3. आवेदक द्वारा भरी जाने वाली समस्त सूचनायें सावधानीपूर्वक सही-सही भरी जाय। गलत सूचना भरे जाने पर आवेदन पत्र कम्प्यूटर द्वारा स्वतः निरस्त हो जायेगा । इसके लिए आवेदक स्वंय जिम्मेदार होगा।
  4. एप्लिकेशन का सर्वश्रेष्ठ उपयोग Google Chrome पर करें।

आवेदन हेतु आवेदक को अब किसी पुलिस स्टेशन में जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि औरैया के किसी भी कोने से वाहन स्वामी/चालक आनलाइन आवेदन कर सकेगा। इसके लिए निचे दिये हुए लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन भरते ही स्वत: सम्बंधित अधिकारी के पास पहुंच जाएगा। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल करेगी और रिपोर्ट देगी। इसके बाद आवेदक को अनुमति सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।

औरैया पुलिस – कानून व्यवस्था एवं विधि द्वारा प्रतिपादित कानून को बिना किसी भय या पक्षपात के लागू करने हेतु कटिबद्ध है। हम संवेदनशील,सतर्क,सजग एवं आधुनिक तकनीकों से लैस पुलिस व्यवस्था प्रदान करने हेतु निरंतर कार्यरत रहेंगे। हम उच्चतर मानकों को प्राप्त करने हेतु संकल्परत हैं। जनोन्मुखी पुलिस व्यवस्था हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत नवीन प्रयासों को निरंतर प्रोत्साहित करते हुए,सभी हितधारकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। समस्त वर्गों के हितों के प्रति संवेदनशील रहना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा। इसी कड़ी में हम संगठित अपराध को नियंत्रित करते हुए, आपराधिक घटनाओं का अनावरण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे। हमें विश्वास है कि हम अपने अथक प्रयासों से औरैया को एक सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण देने में सक्षम होंगे। जिससे सर्वांगीण विकास संभव हो। आप सभी की सुरक्षा ही हमारा सेवा संकल्प है।

औरैया पुलिस

कार्य सिद्धांत

  • सत्यनिष्ठा
  • कर्तव्य निष्ठा
  • व्यवसायिक दक्षता
  • पारदर्शी
  • जवाबदेह
  • निष्पक्ष
  • जनोन्मुखी
  • समावेशी
  • सेवाभाव

प्रशासनिक अधिकारी

S.No Name of Officer Rank Posted as CUG / Mobile No. Office No. Email Id
1 ABIJITH R SHANKAR SP AURAIYA 9454400249 9454402418 spaya-up@nic.in
2 ALOK MISHRA ADDL. SP AURAIYA 9454401016 9454402418 asp.au-up@gov.in
3 MAHENDRA PRATAP SINGH DSP CO SADAR AURAIYA 9454401442 - co-city.au@up.gov.in
4 ASHOK SINGH DSP CO AJEETMAL AURAIYA 9454401443 - co-ajeetmal.au@up.gov.in
5 BHARAT PASWAN DSP CO BIDHUNA AURAIYA 9454401444 - co-bidhuna.au@up.gov.in
6 PREM CHANDRA SHUKLA INSPECTOR INSPECTOR 9454402338 - -

पुलिस स्टेशन

क्र0सं0 थाना अध्यक्ष मोबाइल नंबर ईमेल
1. महिला थाना  औरैया 9454404872 cdrmahilathana@gmail[dot]com
2. एसओ औरैया 9454402883 cdrcoauraiya@gmail[dot]com
3. एसओ अछल्दा 9454402881 cdrachhalda@gmail[dot]com
4. एसओ अजीतमल 9454402882 cdrcoajitmal@gmail[dot]com
5. एसओ अयाना 9454402884 cdrayana@gmail[dot]com
6. एसओ बेला 9454402885 cdrbela@gmail[dot]com
7. एसओ विधुना 9454402886 cdrbidhuna@gmail[dot]com
8 एसओ दिबियापुर 9454402887 cdrdibiyaour@gmail[dot]com
9. एसओ एरवाकटारा 9454402888 cdrerawakatra@gmail[dot]com
10. एसओ फफूंद 9454402889 cdrphaphund@gmail[dot]com
11. एसओ सहायल 9454402890 cdrsahayal@gmail[dot]com
12. एसो कुदरकोट 7839877257 so-kudarkot.au@up.gov.in
13. एसो सहार 7839877256 so-sahar.au@up.gov.in